Top Five Things To Be Secure On Internet || पाँच ऐसी चीज़े जिससे आप इन्टरनेट पर सुरक्षित रह सकते है

Top Five Things To Be Secure On Internet 

|| 

पाँच ऐसी चीज़े जिससे आप इन्टरनेट पर सुरक्षित रह सकते है


जब बात आपकी सिक्यूरिटी की होती तो आप कुछ भी कर सकते हो

तो क्या आपको जानना है कुछ ऐसी चीजें जिन्हें आप अगर करते है तो आप इन्टरनेट पे एकदम सुरक्षित है 

 

1 . अपने फ़ोन (phone) को अपडेट (Update) करना अब सॉफ्टवेर एंड्राइड (Android) के अपडेट रोज तो नहीं आते है

लेकिन अप्प उसमे जो एप्प (Apps) यूज़ करते हो उसके अपडेट लघभग रोज आते है तो आपको रोज phone में जो apps है उसे रोज अपडेट करना चाहिए.

 


 

 

 

2 . टर्म्स एंड कंडीशन (Terms and Condition) आप में से कई लोग किसी भी app को install करने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन (Terms and Condition) नहीं पढ़ते क्यों .

आज से ही पढना चालू  कीजिये Please.....

 

 

 

 

3 . phone में फालतू के एंटीवायरस (antivirus) प्रोग्राम मत install करो देखिये phone को किसी भी antivirus की जरुरत नही होती है अगर आप कंप्यूटर पे है तो तब ठीक है पर आप phone में ही antivirus को install कर रहे है

तो आप अपने phone की बैटरी (battery life) तो कम कर ही रहे हो उसके साथ आप उसे phone की पूरी जानकारी दे देते हो इससे आप की पर्सनल इनफार्मेशन (personal information) leak हो सकती है तो please किसी भी antivirus प्रोग्राम को अपने phone में मत install कीजिये .


 

 

4 . अगर आप ब्राउज़िंग (Browsing) करते हो किसी भी browser पर लिखे chrome एंड opera तो आप को कभी भी पासवर्ड सेव नहीं करना चाहिए क्यों की अगर आप का phone हैक होता है तो हैकर आपके सारे पासवर्ड देख सकता है ये आप का phone आप के अलावा कोई और इस्तेमाल (Use) करता है तो भी आपको पासवर्ड सेव नहीं करना चाहिए .

 

 

 

5 . आप WiFi यूज़ करते हो करते ही होगे लेकिन आपने WiFi कैसे पासवर्ड लगाया है एक बार देख लो एक बार कही वो हैक (Hack) ना हो जाये क्यों की अगर आप WEP security के बारे में जानते हो तो आपको ये तो मालूम ही होगा की WPA2-PSK सबसे secure है बाकी सब से तो WIFI में पासवर्ड लगते समय ये ध्यान दे की वहा WPA2-PSK select हो 

 
 
 



 
 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.